जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 05 जून को जिले विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ के गाॅंव चोपड़ाधार कटखाण में भगवान नागराज प्रकट दिवस के अवसर पर आयोजित आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक मेले मै प्रतिभाग करेगें।
इस संबंध में प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 05 जून को देहरादून से प्रस्थान कर हेलीकॉप्टर द्वारा अपराह्न 2:45 बजे चिन्यालीसौड़ एअरपोर्ट पहुचेंगे। उसके बाद चिन्यालीसौड़ से अपराहन 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर अपराहन 4:10 बजे चोपड़ाधार कटखाण पहुंचेंगे। चोपड़ाधार कटखाण में भगवान नागराज प्रकट दिवस के अवसर पर आयोजित आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक मेले मै प्रतिभाग करने के पश्चात मुख्यमंत्री सायं 05:20 बजे हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।