Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य

उत्तरकाशी :उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिती ने किया साईकिल रैली का आयोजन

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

आज उत्तराखण्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, उत्तरकाशी के द्वारा एन0पी0सी0डी0सी0एस0 कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘विश्व बाईसाईकिल दिवस‘‘ के अवसर पर ‘‘साईकिल फाॅर हेल्थ‘‘ टैगलाईन के तहत जनपद में साईकिल रैली का आयोजन किया गया। साईकिल रैली को डाॅ0 आरसीएस पंवार मुख्य चिकित्साधिकारी उत्तरकाशी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आरसीएस पंवार के द्वारा जानकारी दी गयी कि देश में 63% मृत्यु गैर-संचारी रोग (NCD) के कारण होती हैं जो कि सामाजिक-आर्थिक प्रभाव एवं निर्धारक है। अधिकांशतः तम्बाकू उत्पादों के उपयोग, शराब के उपयोग, खराब आहार की आदतों, अपर्याप्त शारीरिक गतिविधि एवं वायु प्रदूषण जैसे प्रमुख व्यवहार जोखिम के कारण से गैर-संचारी रोग होने का खतरा रहता है। राष्ट्रीय गैर-संचारी रोग निगरानी सर्वेक्षण (NNMS) 2017-2018 के अध्ययन से परिलक्षित होता है कि गैर-संचारी रोगों के जोखिम के विकास के लिए शारीरिक निष्क्रियता प्रमुख कारणों में से एक है और 41.3% भारतीय शारीरिक रूप से निष्क्रिय हैं। शारीरिक गतिविधि के कारण न केवल गैर-संचारी रोगों (हृदय रोग, उच्च रक्त चाप, मधुमेह, कैंसर आदि) के रोक-थाम होती है बल्कि मनोभ्रम की स्थिति, मानसिक स्वास्थ्य एवं बेहतर जीवन शैली जीने में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। जिसके वस्तुनिष्ठता के क्रम में आज ‘‘विश्व बाईसाईकिल दिवस‘‘ के अवसर पर शारीरिक क्षमता के विकास को बढ़ावा देने के लिए ‘‘Cycle for Health‘‘ थीम के तहत समस्त ब्लाॅक मुख्यालय एवं हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टरों पर पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के माध्यम से तन्दुरूस्ती के संदेश के साथ ‘‘साईकिल रैली‘‘ का आयोजन किया गया है एवं बच्चों को इस उपलक्ष्य में उपहार वितरित किये गये।
रैली में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक हरदेव राणा, कार्यक्रम सलाहकार ज्ञानेन्द्र पंवार, सोशल वर्कर सोनिका बिष्ट, आई0ई0सी0 मैनेजर, अनिल बिष्ट, रामसंजीवन नौटियाल, शंकर नौटियाल, गोपाल बिष्ट, सीमा अग्रवाल, मनोज नौटियाल सहित अनेकों बच्चें उपस्थित रहे।

Related posts

डोईवाला विधायक ने किया जोगीवाला के आर.के.पुरम की नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण

admin

भाजपा ने जारी स्टार प्रचारकों की सूची 

admin

सरकारी राशन का बड़ा खेल-राइस मील का टैग गायब,खराब चावल भेजकर गरीब व आम जनता के जीवन के साथ हो रहा खिलवाड़,पढ़े पूरी खबर……..

admin

You cannot copy content of this page