Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी :लव जेहाद के विरुद्ध फूटा लोगों का गुस्सा, यमुनाघाटी रही बंद, जगह -जगह हुआ प्रदर्शन

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी

क्षेत्र में समुदाय विशेष के लोगों की दिनों दिन बढ़ती तादाद व पुरोला में नाबालिग लड़की के अपहरण व लव जेहाद के मामले में जनपद की सम्पूर्ण यमुनाघाटी में व्यापारियों द्वारा जन आक्रोश ब्यक्त करते हुए आज बाजार दोपहर दो बजे तक बन्द रखे गए !
समुदाय विशेष के एक युवक व उसके साथी द्वारा पुरोला में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले को लेकर आज यमुनाघाटी हिन्दू जागृति संघठन के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बड़कोट, नौगांव, पुरोला, डामटा, मोरी, नैनबाग सहित सभी ब्यापार मंडल इकाइयों के व्यापारियों ने सैकड़ो की संख्या में जुलुस प्रदर्शन में शामिल होकर जन आक्रोश रैली निकाली !सभी जगह उचित माध्यम से जिलाधिकारी को ञापन सौंपा गया !बडकोट में सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन में बाहरी लोगों का सत्यापन न किया गया और बाहरी फेरीवाला, कब्बाडियो पर रोक न लगाईं तो आंदोलन तेज करेंगे, साथ ही स्थानीय भवन स्वामियों चेतावनी दी है कि उन्हें 15 दिन में खाली करवाये अन्यथा यमुना घाटी हिन्दू जागर्ति सगंठन अपने स्तर कार्य वाही करने को मजबूर होना पडेगा!,
व्यापारियों का कहना है कि जनपद में बहार से आए लोगों ने यहां पर अवैध रूप से जगह-जगह पर ठैली लगा रहें हैं ओर आये दिन इनकी संख्या में बढ़ती जा रही है जिसके कारण यहां का माहोल खराब हो रहा है और ऐसे लोगों का सत्यापन होना जरूरी है व्यापार मंडल के साथ ही महिलाओं व युवतियों ने भी लव जेहाद के खिलाफ आन्दोलन में हिस्सेदारी निभाई। वक्ताओं ने कहा कि शहर में इन लोगों के द्वारा फड़, ठेलिया, गन्ना के जूस लगाए जाने से बाजारों में अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई है, जिसको तत्काल मुक्त किया जाय। पुरे क्षेत्र में जितनी भी कबाड़ की दुकानें है, इनको शहर से बाहर कराने की मांग रखी। व्यापारियों ने कहा कि इनकी भी जांच होनी चाहिए कि इस तरह के असामाजिक तत्वों को यहां सुनियोजित तरीके से बुलाने का कार्य कौन लोग कर रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ भी बड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।जुलुस प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में यमुनाघाटी हिन्दू जागृति संघठन के अध्यक्ष केशव गिरी महाराज, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत,राकेश तोमर उत्तराखंडी,होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सोबन सिंह राणा,तरवीन राणा,उपेन्द्र ,नीरज ,नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी,जिला महमन्त्री सुरेंद्र रावत, श्रीमती कृष्णा राणा, मीनाक्षी रौंटा, गंभीर सिंह चौहान,नगर महमन्त्री धनवीर रावत,संगठन महमन्त्री दिनेश बेलवाल,जिला उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष कबूल चंद पंवार, अतोल रावत,उर्मिला, रेखा राणा, संजय अग्रवाल,नौगाँव नगर व्यपार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल, राकेश रावत, कपिल रावत, प्रवीन रावत ,अजय रावत ,अमित रावत ,पवन नौटियाल, राजेश नेगी, विकास मैठाणी, शीतल ,मस्तराम, अनिल , सहित कई लोग शामिल थे !

Related posts

उत्तरकाशी :जन समस्याओं की सुनवाई को दूसरे व चौथे सोमवार को जिला मुख्यालय में होगा विशेष कार्यक्रम :डीएम

Jp Bahuguna

खाद्य ,नागरिक आपूर्ति विभाग के विपणन बिंग का खुला खेल,बड़कोट में खराब चावलों के कट्टे आने से आक्रोश बढ़ा, मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग,पढ़े पूरी खबर….

admin

विश्व पर्यावरण दिवस यमुनोत्री रेंज में हुआ वृक्षारोपण.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page