सुनील थपलियाल उत्त्तरकाशी
बड़कोट।
सनातन धर्म के प्रचार में पुरुष के अलावा महिलाएं भी कम नही है।ग्राम नंदगाँव की महिला धियाणियो द्वारा जो अपने मायके में शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन आज से शुरू करवाया है , व्यास पीठ पर प्रसिद्ध कथा वाचक यमुनोत्री धाम के रावल पंडित सुशील मोहन शास्त्री 31 मई से 10 जून तक कथा का सुंदर कंठ से प्रवचन करेंगे।
यह जानकारी ग्राम सभा नंद गाँव के एडवोकेट विनोद विष्ट, रमेश विष्ट व महावीर विष्ट ने पत्रकारों को सयुक्त रूप में दी।
उन्होंने बताया कि ग्राम सभा नंद गाँव की लगभग 400 धियाणियो द्वारा अपने माईके में शिव महापुराण का भव्य व दिव्य आयोजन का कार्यक्रम बनाया जिसमें गाँव के हर परिवार की सहभागिता सुनिश्चित की गई।
उन्होंने बताया कि गांव की सभी धियाणियो द्वारा नंद गाँव मे महापुराण के आयोजन से पूरा गांव भक्तिमय हो गया है। गाँव के ग्रामीणों में बड़ा उत्साह व उल्लास भरा है। उन्होंने बताया कि कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की गई है साथी गांव के नजदीक वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था ग्रामीणों द्वारा की गई है उन्होंने बताया कि इस दिव्यम भव्य शिव महापुराण के आयोजन से गांव का हर व्यक्ति बेहद खुश है साथ ही सभी ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र के लोगों को भी इस शिव पुराण कथा का आमंत्रण दिया गया है।
टीम यमुनोत्री Express