जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के मन ki बात के 101 संस्करण को जनपद के विभिन्न बूथों पर सुना गया !गंगा तथा यमुना घाटी के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडलवार मन की बात कार्यक्रम के संयोजको ने टीवी स्कीन के माध्यम से मन की बात को आमजन को सुनाया !नगर पालिका बड़कोट के बूथ सं0 169 पर सुना गया जिस हेतू उपस्थित मंडल अध्यक्ष श्रीमती मिनाक्षी रोंटा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश टम्टा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत, श्रीमती रेखा राना, कमला जुड़ियाल, श्रीमती कृष्णा राना, सरदार चौहान, नागेंद्र सिंह चौहान, महामंत्री प्रवीण सिंह रावत, अमीत रावत, कपिल रावत संजय अग्रवाल सहित कई कार्यक्रता मौजूद रहे!