जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बड़कोट के मंडल अध्यक्ष नीरज चौहान ने तेज तर्रार युवा कार्यकर्ता गौतम बहुगुणा को युवा मोर्चा का मंडल मंत्री नियुक्त किया है,जबकि मोर्चा के पूर्व में नियुक्त मंडल मंत्री प्रदीप जयाडा को अनुशासन हीनता के चलते पदमुक्त किया गया है !गौतम बहुगुणा बड़कोट मंडल के अंतर्गत ग्राम मोल्डा निवासी हैं, तथा एक तेज तर्रार कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं, गौतम बहुगुणा के मंडल मंत्री पद पर नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी ब्यक्त की हैं !युवा मोर्चा के मंडल मंत्री के पद पर अपनी नियुक्ति के लिए गौतम बहुगुणा ने भाजपा व युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों का आभार ब्यक्त किया है, तथा संघठन के लिए समर्पित होकर कार्य करने की निष्ठा ब्यक्त की !