जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उत्तराखंड नर्सेज एशोसिएशन उत्तरकाशी की जिला कार्यकारिणी का द्विवर्षीय अधिवेशन प्रांतीय प्रभारी गिरीश उनियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हआ!अधिवेशन का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया !एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में पूर्व जिला कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर आशा भारतद्वाज, सचिव बलवेन्द्र सिंह,कोषाध्यक्ष रमा चौहान,बरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिता कश्मीरा,गंगा घाटी उपाध्यक्ष हेमलता,यमुनाघाटी उपाध्यक्ष संजना डेनिश, सलाहकार अंजना शर्मा,सह सचिव मोहन सिंह,मीडिया प्रभारी रुचि चौहान,विधिक सलाहकार पूनम त्यागी,संप्रेक्षक अम्बिका राजवंशी ,संगठन मंत्री सुशीला भंडारी, संयुक्त मंत्री गीता सिंह,प्रचार मंत्री अनिला राणा व संरक्षक पद पर गिरीश उनियाल को चुना गया।सभी नव नियुक्त एसोसिएशन पदाधिकारियों ने संघठन के प्रति निष्ठा व लगन के साथ कार्य करने का संकल्प लिया |तथा नर्सेज़ एसोसिएशन के सदस्यों की समस्याओं के समाधान के लिए सबको साथ लेकर कार्य करने की प्रतिबध्दता ब्यक्त की !सम्मेलन में श्रीमती सुशीला भंडारी, श्रीमती आरती भट्ट, श्रीमती रीना, श्रीमती बबिता, श्रीमती मीनाक्षी, पुष्पलता रावत, सोनिका, शबाना,पूनम , रजनी सहित अदिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया |