सुनील थपलियाल
बड़कोट/उत्तरकाशी
यमुनोत्री धाम के निकट जानकीचट्टी में अवैध नशे का कारोबार बड़ा फल फूल रहा है। मोरी के एक युवक की नशे की ओवर डोज लेने से मौत का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व पुलिस से इसमें कार्यवाही की मांग की है।
यमुनोत्री धाम के निकट जानकीचटटी सहित आस पास के क्षेत्र में नशेड़ियों का ताड़व जारी है। देर रात तक नशे की हालत में युवक चट्टी क्षेत्र में घुमते हुए नजर आ रहे है। मामल तब खुला जब मोरी के जखोल का एक युवक कमरे के भीतर मृत पाया गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जानकीचट्टी खरसाली आदि क्षेत्र में स्मैक के साथ अंग्रेजी शराब का कारोबार बड़ा फल फूल रहा है नशे की हालत में डण्डी कण्डी घोड़ा खच्चर मजदूर तीर्थयात्रियों को ढोने में लगे है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप राणा ने बताया कि यमुनोत्री क्षेत्र में अवैध नशा परोसा जा रहा है इसके लिए पुलिस और प्रशासन को अभियान चलाना चाहिए । स्थानीय निवासी अरविन्द, प्यारेलाल, मोहित, रूकम सिंह, चैन सिंह ,भगवती प्रसाद आदि का कहना है कि यमुनोत्री धाम में देश विदेश का श्रद्वालु दर्शन को आ रहे हैं अब ऐसे में नशेड़ियो का हुड़दंग किया जाना और बड़ी मात्रा में अवैध नशा परोसा जाना अच्छा संदेश नहीं है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाप प्रशासन एंव पुलिस को स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अभियान शुरू किया जाना चाहिए। वहीं मोरी के जखोल निवासी युवक की सदिग्ध हालात में मौत के पीछे भले ही पुलिस ने चुप्पी साध ली हो लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नशे के कारण मौत होना माना जा रहा है। नौगाँव सीएमएस डा. रफिक ने बताया कि मोरी ब्लाक के जखोल निवासी राजमोहन पुत्र श्री लुदर सिंह के लंग्स, लीवर, तीली डैमेज पाये गये ,ज्यादा नशा लेने से भी ये सम्भव हो जाता है।