जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जिला प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा पर आ रहें श्रद्धालुओं के वाहन चालकों को गंगोत्री धाम में रहने की उचित व्यवस्था की गई है। चूंकि पिछली यात्रा के दौरान वाहन चालको को पर्याप्त आराम और नींद पूरी नही मिलने से वाहन दुर्घटना की सम्भवना बड़ी थी। जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार दोनों धाम परिसर में वाहन चालको को पर्याप्त आराम देने हेतु सुविधाएं जुटायी है।
गंगोत्री धाम में मुख्य वाहन पार्किंग के साथ वाहन चालकों को पर्याप्त आराम देने के लिए बैड स्थापित किए गए है। जिसमें बिस्तर सहित बिजली,पानी,शौचालय आदि की उचित व्यवस्था की गई है। ताकि कोई भी ड्राइवर यहां आकर आराम कर सकें। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि वाहन चालक श्रद्धालुओं को लेकर चारधाम यात्रा पर आते है। उन्हें पर्याप्त आराम देना जरूरी है ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर जरूरी एहतियात बरती जा सके।