यमुनोत्री express ब्यूरो
देहरादून
राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर, (देहरादून ) में जी-20के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में आज निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मानसी उनियाल बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, टीना बीएससी प्रथम ने द्वितीय स्थान, तथा नीलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार मालिनी एवं अवंतिका पुंडीर को प्रदान किया गया।
,ज्ञातव्य है कि इस वर्ष भारत जी 20 की अध्यक्षता करने जा रहा है। इसी संदर्भ में महाविद्यालय स्तर पर आम जनमानस एवं छात्र छात्राओं के मध्य जागरूकता के प्रसारण हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
निबंध प्रतियोगिता का विषय – *भारत में स्वास्थ्य सुविधाएं चुनौतियां एवंअवसर विषय* पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । स्वास्थ्य सुविधाओं पर मानसी उनियाल तथा टीना ने आयुष्मान कार्ड को वर्तमान समय में भारत की गरीबी रेखा से नीचे की जनसंख्या के लिए अति उत्तम योजना बताया वही अदिति सैनी ने भारत सरकार द्वारा कोविड-के नि: शुल्क टीकाकरण की सुविधा के लिए भारत सरकार की प्रशंसा की। अवंतिका पुंडीर ने भारत की बढ़ती जनसंख्या को स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बताया प्रतिभागी इशरत ने अपने लेख में भारत के 13000 लोगों के हिस्से में मात्र एक डॉक्टर होना एक चुनौती तथा अस्पतालों में साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान देने पर जोर दिया । नीलम ने रक्त बैंकों की कमी तथा फर्जी डॉक्टरों के संदर्भ में चिंता व्यक्त की । निबंध प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं में वंदना स्वाति शाबिया नाज , संजना, शेखर टीना आदि ने विस्तार से स्वास्थ्य सुविधाओं की चुनौती और अवसर पर अपने विचार व्यक्त निबंध के माध्यम से किया।
प्रतियोगिता को सफल कराने में निर्णायक मंडल के सदस्य प्रोफेसर कुलदीप सिंह रावत, डॉ उषा रानी नेगी, डॉ ०कामना लोहानी के साथ समिति के सदस्य डॉ ०रेनू गौतम, डॉ० हेमलता खाती एवं महाविद्यालय के प्रोफेसर राजमणि पटेल, डॉ० मुक्ता डंगवाल, डॉ डी पी पांडे डॉ पंकज , डॉ प्रतिभा रावत डॉ प्रदीप पेटवाल एवं एमएस रावत आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एन पी निवाला ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए आगामी अन्य कार्यक्रमो में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया !
जी20 के नोडल/संयोजक डा0 डीएस मेहरा ने प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु संपूर्ण महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया।