जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उत्तराखंड में 22 से विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो रही है। यात्रा की दृष्टि से जनपद उत्तरकाशी अत्यंत महत्वपूर्ण है, देवभूमि के चारधाम में से दो धाम श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री जी यही पर विराजमान हैं। चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है। आज अभिषेक रुहेला, जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवं अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा यात्रा ड्यूटी में लगे समस्त फोर्स को पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में ब्रीफ कर ड्यूटी सम्बन्धी उचित दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा ब्रीफिंग में उपस्थित पुलिस पुलिस फोर्स को सुगम व बेहतर यात्रा हेतु शुभकामनाएं देते हुये सभी को ड्यूटी सतर्कता से करने की हिदायत दी गई, सुगम सुरक्षित यात्रा हेतु हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिये गये, डी0एम0 द्वारा बताया गया कि यात्रा के पहले पचास दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं, इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए आते हैं, डेंजर,लैण्डस्लाईडिंग वाले जोन जैसे धरासू, सिलाई, ओजरी, डाबरकोट, किसाला बंदरकोट, नालूपानी, औंगी, हेल्गूगाड, स्वारीगाड़ आदि पर अतिरक्त सतर्कता के साथ ड्यूटी करें, आपसी समन्वय बनाकर यात्रा के दौरान बाहरी प्रान्तों से आने वाले श्रद्धालुओं को हर सम्भव सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिये गये, साथ ही साथ धामों व यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई विशेषकर नदियों में वस्त्र प्रवाहित कर दान करने वालों पर अंकुश लगाने तथा यात्रा सम्बन्धी अन्य जरुरी दिशा- निर्देश दिये गये।धाम पर दर्शन के दौरान लेन मे लगे श्रद्धालुओं का सही तरीके से मैनेजमेंट एवं घाटों पर अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये।
फोर्स को ब्रीफ करते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि चारधाम यात्रा का सबसे ज्यादा दरोमदार हमेशा पुलिस बल पर रहता है, ट्रैफिक व क्रॉउड मैनेजमेंट हमेशा ही हमारे लिये एक चुनौती रहा है, भीड़-भाड़ बढने पर संयत होकर ड्यूटी करें, तीर्थ यात्रियों से अच्छा एवं उच्च कोटि का व्यवहार कर सही से मार्ग दर्शन करें, अपनी ड्यूटी को पूर्ण आस्था व श्रद्धाभाव के साथ करें, तीर्थ यात्रियों की हर सम्भव मदद करें, यमुनोत्री पैदल मार्ग बेहद चुनौतीपूर्ण है, यहां पर क्राउड व घोड़ा-खच्चर मैनेजमेंट करना काफी मुश्किल कार्य है, इसलिए इस बार यमुनोत्री पैदल मार्ग पर बनाये गये वैकल्पिक मार्ग प्लान को अच्छी तरीके से लागू करवाएं, सैडो एरिया में वायरलेस व सेटेलाइट फोन की पर्याप्त व्यवस्था रखें, सभी कर्मी ड्यूटी के दौरान नशे के सेवन व गलत आचरण से बचें, साफ व स्वच्छ वर्दी धारण करें, श्रद्धालुओं से एक अतिथि के अनुरुप मृदु व सभ्य व्यवहार करें, ड्यूटी में कोताही बरतने वाले अधिकारी,कर्मगणों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी, अच्छी ड्यूटी व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा, ड्यूटी प्वाइंट के सम्बन्ध मे पहले से ही पूरी जानकारी जुटा लें, प्वाइंट के आस-पास पडने वाले दैनिक आवश्यकता की चीजों जैसे पानी,शौचालय, एटीएम, बैंक,पेट्रोल पम्प,चिकित्सा केन्द्र, पुलिस स्टेशन आदि का विवरण व आस-पास के फेमस स्पॉट तथा रुट को भलि-भाँति समझ लें। कंट्रोल रुम, साथी कर्मचारियों व उच्चाधिकारियों के सम्पर्क नम्बर अपने पास जरुर रखें। मंदिर परिसर में तीर्थ यात्रियों को उनके स्लोट सिस्टम के अनुसार निर्धारित समय में ही यात्रा करवाएं,यदि कोई गलती से समय से पूर्व लाईन मे खडा होता है तो उन्हें विनम्रता पूर्वक समझाएं। सभी कर्मी ड्यूटी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें,यदि आपको रहने-खाने व स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई समस्या होती है, तो उसे प्रभारी के माध्यम से उच्चाधिकारियों तक पहुंचाए, समस्याओं का शत्-प्रतिशत निस्तारण किया जायेगा।
ब्रीफिंग के दौरान सी0ओ0 यातायात प्रशान्त कुमार द्वारा सुगम एवं सुरक्षित यात्रा को लेकर अपने विचार साझा किये गये। निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ द्वारा समस्त पुलिस बल को चारधाम यात्रा-2023 हेतु तैयार किये गये यातायात प्लान की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस बार सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा को दो भागों में बांटा गया है, *गंगोत्री धाम यात्रा की कमान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार एवं यमुनोत्री धाम यात्रा की कमान पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी को सौंपी गई है, वहीं पूरी यात्रा के दौरान यातायात का जिम्मा पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रशान्त कुमार को दिया गया है। तीर्थ यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा हेतु गंगोत्री रुट को 04 जोन, 11 सेक्टर में विभक्त कर इस रुट पर 08 पुलिस चौकिंग, 03 पुलिस सहायता केन्द्र व 08 पर्यटन चौकियां स्थापित की गई हैं, वहीं यमुनोत्री यात्रा रुट को 3 जोन, 10 सेक्टर में विभाजित करते हुये रुट पर 05 पुलिस चौकियां, 04 पुलिस सहायता केन्द्र के साथ-साथ 04 पर्यटन पुलिस केन्द्र बनाये गये हैं।गंगोत्री रुट पर भटवाडी, डुण्डा व चिन्यालीसौड में बैरियर रखा गया है तथा यमुनोत्री रुट पर बैरियर प्वांइट गेंवला,डामटा व स्यानाचट्टी में रखा गया है। दोनो धामों मे पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किया गया है, *चारधाम यात्रा 2023 में 03 पुलिस उपाधीक्षक, 08 निरीक्षक, 24 उप निरीक्षक, करीब 300 आरक्षी, SDRF की 06 सब टीम, 02 फायर यूनिट सहित होमगार्ड के करीब 150 जवान तथा 250 के लगभग PRD जवान नियुक्त किये गये हैं।