जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में 19 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे से अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज गेवला (ब्रह्मखाल) में बहुउद्देश्यीय विधिक साक्षरता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा l यह जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता राणा चौहान ने बताया कि शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की ओर से जनता को विभिन्न कानूनी विषयों पर जिला बार एसोसिएशन उत्तरकाशी के अधिवक्ताओ व कानून के विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी l इस अवसर पर विभिन्न कानूनी विषयों पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा तैयार सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों का भी निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
उक्त शिविर में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के चिकित्सकों द्वारा क्षेत्रीय जनता को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं दवाइयां आदि निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी की ओर से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं कार्ययोजनाओं की जानकारी हेतु समस्त विभागीय अधिकारीगण को उपस्थित रहकर क्षेत्रीय जनता को सम्पूर्ण जानकारी व सुविधा, जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन एवं अन्य सुविधायें भी शिविर में ही उपलब्ध करवायी जायेगी। साथ ही श्रम विभाग द्वारा असंगठित कर्मिकों के पंजीकरण करवाये जायेंगे।