Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

उत्तरकाशी:मनरेगा कार्यों में तेजी लाने व पारदर्शिता से क्रियान्वयन को सीडीओ ने की ग्राम प्रधानों के साथ बैठक

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

मनरेगा के अंन्तर्गत विकास कार्यों में तेजी लाये जाने व पारदर्शिता से क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को विकास भवन सभागार कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की मौजूदगी में विभिन्न ब्लॉकों के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक आयोजित की गयी।

उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा कार्य रोजगार परख योजना है। जिससे उन क्षेत्रों का विकास हो सके। इस लिये पूर्ण तत्परता से मनरेगा कार्यों का निर्वहन किया जाये। मनरेगा के तहत जिन भी कार्यों में समस्याएं आ रही है। नियमनुसार उन पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी

बैठक में ग्राम प्रधानों द्वारा अवगत कराया गया कि विभिन्न ब्लाकों के ग्राम सभाओं में मनरेगा के अंन्तगर्त श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज करने में नेटवर्किंग की काफी दिक्कतें उत्पन्न हो रही है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारियों को उन क्षेत्रों का सर्वें करने व नेटवर्क समस्या की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होनें गांवो में सुनियोजित तरीके से विकास कार्यो को गति प्रदान किये जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होनें कहा ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये प्रधानगणों का ब्लाक स्तर पर आपसी समन्वय होना बेहद जरूरी है। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधानों को आश्वस्त करते हुये कहा कि मनरेगा के कार्यों में जो भी नेटवर्किंग,साॅफ्टवेयर सम्बन्धित समस्याएं आ रही है प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण किया जायेगा । उन्होनें सम्बन्धित ब्लाकों के डीपीओ को मनरेगा के अंन्तर्गत विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने की सख्त हिदायत दी ।

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुश्री सुमन राणा, जिलाध्यक्ष/प्रदेश महामंत्री ग्राम प्रधान संगठन प्रताप रावत, वृजपाल रजवार, ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतम रावत, बलवंत रावत, अंकित रावत, कोमल राणा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान गण उपस्थित रहे।

Related posts

यमुनोत्री धाम के कपाट बंद के बाद यमुनोत्री में सनाटा,तो खरशाली में हुआ उत्सव, यूट्यूब चैनल में देखे यमुनोत्री से खरशाली तक मैय्या की मनमोहक उत्सव डोली की झांकी, देखे पूरी वीडियो व पढ़े खबर …..

admin

उत्तरकाशी:जिलाधिकारी ने सुरक्षाकर्मियों को दिए मतगणना शांतिपूर्वक सम्पन कराने के निर्देश

admin

पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक व जोशीमठ मामले में गरिमा ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

admin

You cannot copy content of this page