Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

16 अप्रैल को पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर एनएमओपीएस करेगा देशभर में संवैधानिक मार्च

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
एनएमओपीएस पुरानी पेंशन बहाली के लिए 16 अप्रैल को पूरे देश में पेंशन संवैधानिक मार्च का आयोजन करेगा।संघठन के राष्ट्रीय सदस्य और उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी ने कहा कि
पुरानी पेंशन बहाली के प्रति संघर्ष और समर्पण का नाम है एनएमओपीएस ,जिसके अथक प्रयास से पुरानी पेंशन के अधिकार की सुरक्षा के लिए पूरे देश के शिक्षक कर्मचारियों ने जमकर एनएमओपीएस का साथ दिया है।अब हालात यह है कि पुरानी पेंशन के मामले ने इस कदर तूल पकड़ लिया है कि पांच प्रदेशों में पुरानी पेंशन बहाली के बाद केंद्र सहित प्रत्येक राज्य सरकारें और आगामी लोकसभा  चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार एनपीएस में सुधार की बात कर रही है।उन्होंने कहा कि कोई पार्टी सत्ता में आने के बाद तत्काल प्रभाव से पुरानी पेंशन बहाल करने के प्रति संकल्पित है।विचारणीय है कि एनपीएस कूटरचित सहित तमाम विसंगतियों के बाद इसमें सुधार की बात कही से भी तर्कसंगत नही है ,मनोज अवस्थी ने कहा कि जहां पुरानी पेंशन बहाली से कर्मचारियों सहित देश पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, दोनों का भविष्य पुरानी पेंशन बहाली से मजबूत होगा।अधिकारों के हनन से विकास की बात करने वाली सत्तारूढ़ पार्टी कर्मचारियों के लंबे संघर्षों के बाद एनपीएस में सुधार की बात कर रही है जो मात्र एक छलावा ही साबित होगा,जो कदापि शिक्षक-कर्मचारियों को मंजूर नहीं है,मनोज अवस्थी ने कहा कि पेंशन बहाली के संघर्ष के इसी क्रम में एनएमओपीएस 16 अप्रैल 2023 को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर एक साथ पेंशन संवैधानिक मार्च तथा एक जून से सम्पूर्ण भारत में पेंशन रथ यात्रा तो वहीं एक अगस्त से नौ अगस्त तक सभी सांसद आवास पर घण्टी बजाओ कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है,फिर भी यदि सरकार कर्मचारियों के मांग को नही मानती है तो एक अक्टूबर 2023 को पूरे देश के सरकारी कर्मचारी एनएमओपीएस के बैनर तले पेंशन शंखनाद महारैली दिल्ली को भारी संख्या में कूच करेंगे,कर्मचारियों का मानना है कि हमें हमारी पुरानी पेंशन ही चाहिए, एनपीएस निजीकरण का वह भयानक स्वरूप है जहां कर्मचारी आर्थिक शोषण का शिकार होता रहेगा और भविष्य सहित बुढापा सरकार की विकासधारा पर लज्जित होगा,मनोज अवस्थी ने आह्वान किया कि यह जरूरी है कि हम सभी एक साथ पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष में पूरी निष्ठा से समर्पण और सहयोग के साक्षी बनें,मनोज अवस्थी ने बताया की पूरे देश में आंदोलन राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु और उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली और प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी के कुशल  नेतृत्व में कर्मचारी लगातार लामबंद हो रहे हैं।

Related posts

आज भी पांडवो को सुख समृद्धि और धन वैभव देने वाले देवताओं के रूप मे मानते हैं, दिया आशीर्वाद ..पढ़े खबर……….

admin

14नवम्बर को जिला न्यायालय उत्तरकाशी के साथ सिविल जज न्यायालय पुरोला एवं बडकोट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन… पढ़ें ।

Arvind Thapliyal

सरकार जनता के द्वार- जिलों में कैबिनेट मंत्रियों के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम किये गए तय,पढ़े पूरी खबर……..

admin

You cannot copy content of this page