जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
आज सुबह सुबह जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला व पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी यमुनोत्री धाम की यात्रा ब्यवस्था के सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण पर निकले हैं।जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने पालीगाड़ मे निर्माणाधीन सुलभ शौचालय के कार्यों मे तेजी लाने के सबंधित विभाग को दिये निर्देश।
यात्रा रूट पर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने ऐसे स्थानों दोनों ओर पुलिस बल नियुक्त करने के दिये निर्देश। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेंजर जोन डाबरकोट का स्थलीय निरीक्षकण कर वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल व SDRF नियुक्त करने के निर्देश दिये।
इस दौरान डीएम व एसपी द्वारा यात्रा मार्ग पर अवैध अतिक्रमण एवं रेता/बजरी/ईंट को हटाने के निर्देश दिए ताकि यात्रा के दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
संकरे मार्ग पर वन वे सिस्टम से वाहनों को भेजने हेतु क्षेत्राधिकारी बड़कोट को निर्देश दिए।
यात्रा रुट पर पडने वाले पर्यटन पुलिस चौकियों, ड्यूटी प्वाइंट, यात्री पंजीकरण केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्रों आदि पर कर्मचारियों की रहने-खाने की प्रोपर व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को यथाआवश्यक निर्देश दिये गये। संवेदनशील स्थानों/रूट पर साइन बोर्ड लगाने के दिये निर्देश। स्यानाचट्टी से आगे संकरे मार्ग पर वन-वे सिस्टम से यातायात चालने के निर्देश दिये।