Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
देहरादून बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

त्यूणी अग्निकांड ब्रेकिंग:मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुई कार्यवाही, तहसीलदार व पटवारी निलम्बित, कानूनगो हटाये गए

 

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
देहरादून

मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा त्यूनी अग्निकांड में राहत एवं बचाव कार्यों में लापरवाही बरतने वाले रेखीय विभाग के कार्मिको पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गये।

वही जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने तहसीलदार त्यूनी एवं पटवारी रायगी क्षेत्र को निलंबित कर दिया है।

मुख्य बाजार त्यूनी, तहसील त्यूनी में दो मंजिला आवासीय भवन में आगजनी की घटना पर राहत बचाव कार्यों में स्थानीय लोगों द्वारा सम्बन्धित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो एवं पटवारी की कार्यशैली पर जिलाधिकारी से शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित तहसीलदार को उपजिलाधिकारी त्यूनी की संस्तुति तथा राजस्व परिषद के अनुमोदन के क्रम में निलंबित किया है।
तहसीलदार चकराता को तहसील त्यूनी का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है।
कानूनगो त्यूणी पर आपदा राहत सम्बन्धी उपकरणों को अध्यावधिक न रखने, समय से उपलब्ध न कराने को लेकर प्रशासनिक आधार पर उनका स्थानान्तरण तहसील चकराता किया गया है, जबकि कानूनगो चकराता को जनहित में तहसील त्यूनी तैनात किया गया है।
पटवारी रायगी के अपने क्षेत्र से बिना अनुमति के नदारद रहने पर उपजिलाधिकारी त्यूनी ने उनके विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति की है जिस पर जिलाधिकारी ने रायगी क्षेत्र के पटवारी को निलम्बित करते हुए, हनोल क्षेत्र के पटवारी को रायगी का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है। जबकि नायब तहसीलदार त्यूनी को पूर्व में ही निलंबित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी देहरादून को जांच अधिकारी नामित करते हुए संपूर्ण घटना की निष्पक्ष मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

Related posts

उत्तरकाशी :लेखक, साहित्यकार चंद्रभूषण बिजल्वाण की माता का निधन, पत्रकारों, प्रबुधजनों ने जताया शोक

Jp Bahuguna

बाबा बौखनाग बोले बौख टिब्बे का करो सौन्दर्यकरण, टनल के दोनों ओर बनाओ मंदिर

Arvind Thapliyal

कंडीसौड़ के पास सड़क हादसा, बस पलटी 7 घायल ,4 गम्भीर घायल एम्स रैफर

admin

You cannot copy content of this page