जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
नगर पालिका परिषद बड़कोट में सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप और नगर युवा व्यापार मण्डल के सदस्यों ने संकट मोचन हनुमान जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया , पहले नागोष्वर महादेव मन्दिर , चन्द्रेष्वर महादेव मन्दिर और लक्ष्मीनारायण भगवती मन्दिर में स्थित हनुमान मूर्ति के सम्मुख पूजा अर्चना की उसके बाद मुख्य चौराह पर भण्डारा आयोजित कर सैकड़ों श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरित किया गया ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर पालिका में सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप एंव नगर युवा व्यापार मण्डल के कार्यकर्ताओं ने पवन पुत्र हनुमान या मारूति नंदन संकटमोचन हनुमान हर किसी परिस्थिति मंे अपने भक्तो के संकट हर लेते है और गुरूवार को नगर के सभी मन्दिरों में पूजा अर्चना के बाद मुख्य चौराह पर तीन हजार से अधिक श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरित किया गया । इस दौरान हनुमान की मुर्ति के सम्मुख श्रद्वालुओं ने प्रसाद पाने के साथ चढ़ावा भी चढ़ाया । कहते है कि हनुमान जन्मोत्सव चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है । हनुमान जन्मोत्सव के दिन सभी भक्त हनुमान जी की पुरी विधि विधान से पूजा अर्चना करते है और पूरे उल्लास के साथ उनका जन्मोत्सव मनाया गया । वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान को प्रसन्नT करने के लिए कुछ विशेष उपाय करने में श्रद्वालु लगे होते है। नगर पालिका के विश्व हिन्दु परिषद , बजंरंग दल , एवीबीपी , हिन्दु सेना सहित जय हो ग्रुप और नगर व्यापार मण्डल के युवा कार्यकर्ताओं ने हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमाधाम से मनाया गया । इस मौके पर जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल , कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल,आशीष पंवार, अंकित असवाल, अंकित अग्रवाल, रजत अधिकारी , कपिल चौना, जय सिंह पंवार, सागर अग्रवाल, सुरेश सैनी, संजीव , उपेन्द्र असवाल, नीरज चौहान, निक्की सिंह,प्रदीप उर्फ मस्तु सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।