Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी धर्म बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

गम्भीर मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी एयर एम्बुलेंस की सुविधा:-डॉ धनसिंह रावत

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

प्रदेश के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने बुधवार को जिला मुख्यालय में चार धाम यात्रा के तैयारियां को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
केबिनेट मंत्री डॉ०रावत ने कहा कि तीर्थधामों तथा यात्रा मार्गों पर सभी व्यस्थाएँ अभिलंब पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा के प्रमुख पड़ाव ओर धामों में आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस मुहैया कराने का रिस्पॉन्स टाइम अधिकतम 10-15 मिनट तक रखा जाना सुनिश्चित किया जाए।साथ ही कहा कि गंभीर मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस कि व्यवस्था भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने यात्रा रूटों पर स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित सूचना पट्ट लगाने,यमुनोत्री पैदल मार्ग पर पशु डॉक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि घोड़े खच्चरों को यात्रा के दौरान पर्याप्त आराम दिए जाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यात्रा मार्गों पर पीने के पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।धौंत्री में स्थाई शौचालय बनाने बनाये जाने तथा सड़क बन्द होने की स्थिति में जेसीबी 24 घंटे उपलब्ध रखे जाने को सम्बंधित को निर्देश दिए।

डॉ रावत ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है।ग्राम समूहों के केंद्र स्थलों पर कलस्टर स्कूल बनाए जाने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। जिले में इन क्लस्टर स्कूलों के सम्बंध में आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि 11अप्रैल को स्कूल चलो अभियान गांव गांव में चलाया जाएगा, जिसके लिए विभागीय अधिकारी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि चार धाम यात्रा को लेकर जिले में की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा प्रबंधन को लेकर जिले में 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 24 नोडल अधिकारी तैनात किए गए है। मुख्य विकास अधिकारी को यमुनोत्री तथा अपर जिलाधिकारी को गंगोत्री धाम के लिए नोडल मजिस्ट्रेट बनाया गए। जानकी चट्टी, बड़कोट, जोशियाड़ा, ज्ञानसू, गंगोत्री हीना पार्किंग की सुविधा को 24 घंटे चाकचौबंद रखने के व्यवस्था की गई है।

बैठक में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,एसपी अर्पण यदुवंशी, एडीएम तीर्थपाल सिंह,एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र सिंह राणा,ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली,ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

ग्रामीणों ने कहा – मैडम आपदा काल में चार महीने क़ैद रहते है हम,सुनकर चौंकी डीएम, फोन कर मांगे प्रस्ताव

Jp Bahuguna

एसएमआर जनजातीय पीजी कॉलेज साहिया में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी:इकतीस पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

You cannot copy content of this page