जयप्रकाश बहुगुणा
चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के उच्चीकरण व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की उच्चीकरण की मांग को लेकर क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने जनपद के दो दिवसीय दौरे पर आए सूबे के उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को ज्ञापन दिया।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय बडोनी के नेतृत्व में क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री को दिए ज्ञापन में कहा है कि चिन्यालीसौड़ अस्पताल यमुनोत्री, गंगोत्री, धनौल्टी, प्रतापनगर व टिहरी विधानसभा के मध्य स्थित होने के कारण यहाँ प्रतिदिन स्वास्थ्य लाभ लेने वालों की भारी भीड़ रहती है, लेकिन अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ व अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर न होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।वहीं चिन्यालीसौड़ राजकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण यहाँ से छात्रों को स्नातक के बाद बाहर पढ़ाई करने जाना पड़ता है।जनहित में चिन्यालीसौड़ अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती व महाविद्यालय में कृषि संकाय खोलने के साथ उच्चीकरण किया जाना आवश्यक है।