जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद के डुंडा क्षेत्र के जंगलों में आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों भेड़ बकरियां मरने की सूचना मिली है।जिला आपदा प्रबंधन केंद्र उत्तरकाशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्री को दूरभाष से अवगत हुआ है कि रामभगत सिंह, संजीव सिंह एवं प्रथम सिंह निवासी ग्राम बारसू वालों की करीब 1000 भेड़ बकरी ग्राम खटटूखाल के मथानाऊ तोक में है, जहां पर अभी बारिश हो रही है के साथ अचानक बिजली गिरी और बकरियों की मृत्यु होनी बताई जा रही है विस्तृत रिपोर्ट मौका मुआयना करने के बाद पता चल पाएगी।
उक्त स्थान हेतु राजस्व टीम तथा एसडीआरएफ टीम, पशुचिकित्सक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है
खबर को अपडेट किया जा रहा है