Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
देहरादून राज्य उत्तराखंड शिक्षा

चकराता महाविद्यालय की एनएसएस का सात दिवसीय शिविर संपन्न, अंकित बने ऑलराउंडर

यमुनोत्री express ब्यूरो

चकराता

श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता की एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन संदेशपरक जौनसारी लोकगीतों के साथ रविवार को हो गया। शिविर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर अंकित को ऑलराउंडर शिविरार्थी चुना गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा.कुलदीप चौधरी ने कहा कि शिविरार्थी शिविर से प्राप्त अनुभव के बाद समाज में सेवाभाव से कार्य करें।एक जिम्मेदार नागरिक बनकर राज्य के विकास में योगदान दें।विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध रंगकर्मी नन्दलाल भारती ने कहा कि शिविर में प्रतिभाग से प्रतिभाएं निखरती हैं और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम अधिकारी डा.सुमेर चंद ने शिविर की आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविरावधि में श्रमदान,जनजागरण, स्वच्छता,स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, योगाभ्यास, ज्ञानवर्धक व्याख्यान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष ग्राम प्रधान सिमरन जोशी ने कहा कि शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने जनजागरण की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की है।प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि शिविर आयोजन में ग्रामवासियों ने सराहनीय सहयोग दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महासू महाराज की स्तुति और हारूल नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवियों के रूप में डिम्पल, मनीषा,उदय और राज वर्मा को पुरस्कृत किया गया। बी.एस-सी. प्रथम वर्ष की टाॅपर और शिविरार्थी कु.महक को ‘स्व.साईं दास तलवाड़ मेधावी छात्रवृति’ के अंतर्गत एक हजार एक सौ रुपए और मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सह कार्यक्रम अधिकारी डा. आराधना भंडारी,वीरेंद्र जोशी, बलबीर तोमर, अर्जुन जोशी,सालिग राम,मौहर चौहान, माया दत्त, वयोवृद्ध संतराम जोशी,प्यारो चौहान, सुधा जोशी,डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.श्याम कुमार, डा.पवन भट्ट, डा.पूजा रावत, डा.सरन सिंह, अंकुर शर्मा,अर्जुन रावत,विनोद जोशी,छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद चौहान सहित शिविरार्थी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related posts

सीज राशन गोदाम की जांच के लिए 4 सदस्य टीम गठित,विधायक ने एआरओ का किया समर्थन,देखे यूट्यूब चैनल में सीज करते हुए के वीडियो व पढ़े पूरी खबर….

admin

चकराता महाविद्यालय में मेधावी विद्यार्थियों को मिली ‘स्व.साईं दास तलवाड़ छात्रवृत्ति

admin

दुःखद।स्वतंत्रता सेनानी चिंद्रिया लाल का १०७वर्ष में निधन जनपद में शोक की लहर।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page