जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने शनिवार को ब्रह्मखाल में क्षेत्रीय समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा मौके पर उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आलवैदर सड़क चौड़ीकरण के दौरान क्षतिग्रस्त ब्रह्मखाल- जसपुर पैदल मार्ग को शीघ्र दुरस्त करने के निर्देश एनएच को दिये। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मार्ग क्षतिग्रस्त होने से पांच सरकारी विद्यालयों और छह गांव का रास्ता विगत चार साल से बंद है, जिससे उन्हें आवागमन में बहुत दिक्कतें हो रही है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को मार्ग शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा ब्रह्मखाल में पेयजल एवं शौचालय की समस्या से भी अवगत कराया। तथा क्षेत्र में आवारा पशुओं और बंदरो के आंतक से निजात दिलाने की भी मांग की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तथा क्षेत्रीय जनता को उचित समाधान करने का भरोसा दिया। जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत ब्रह्मखाल में पार्किंग हेतु भूमि का चयन करने के निर्देश क्षेत्रीय अधिकारियों को दिए । साथ ही ब्रह्मखाल बाजार व एन एच पर जो भी अतिक्रमण हो रहा है उन स्थानो को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने के लिए सख्ती अपनाने को कहा और यदि पुलिस प्रशासन की आवश्यकता पड़ती है तो उनका भी अतिक्रमण हटाने मे सहयोग लेने के निर्देश दिये। डीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जो समस्याएं क्षेत्र के लोगो द्वारा उजागर की है उनका शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिलवाल, ग्राम प्रधान सूरजमणी, नबीन भंडारी,महावीर रावत, ब्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश रमोला, मनवीर भंडारी आदि लोग उपस्थित थे।