जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार कक्ष में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) के अंतर्गत नवनियुक्त विकास खण्ड एवं संकुल स्तरीय कर्मचारियों का एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया l
ग्रामीण क्षेत्रों के परिवेश की विषमताओं का अध्ययन करने के साथ ही उन क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां की स्थानीय इकाईयों के बारे में जानकारी होना बेहद ही महत्वपूर्ण है l यह बात मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यशाला के दौरान कही l उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की भौगोलिक स्थितियों की निर्भरता के साथ आय सृजन के अधिक से अधिक प्रयास किये जाए l ताकि स्थानीय उत्पादों को उचित बाजार मिले सके l उन्होंने कहा कि जनपद उत्तरकाशी में श्री यमुनोत्री व श्री गंगोत्री धाम विशेष स्थान रखते है l
चार धाम यात्रा पर देश -विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा मार्गों के मुख्य पड़ावों पर स्थानीय उत्पादकों को उपलब्ध कराया जाये l उन्होंने जिला परियोजना प्रबन्धक ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि (रीप) कपिल उपाध्याय को निर्देशित करते हुये कहा कि नवनियुक्त विकास खण्ड एवं सहकारिता स्तरीय कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्रों के बारे में जानकारी होने के साथ ही ग्रामीण महिला समूहों को अत्म- निर्भरता की ओर कार्य करवाये जायें l
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि रीप के अंन्तर्गत ब्लाक व सहकारिता कर्मचारियों द्वारा किन-किन योजनाओं पर कार्य किये जा रहे है इस सबंध में गम्भीरता से कार्यों को बेहतर तरीके से सम्पादित करना सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि आजीविका के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्यों को समूहों के माध्यम से क्रियान्वयन किया जाए l ताकि आय के नये संसाधन सृजित होने के साथ ही स्वरोजगार के नये आयाम स्थापित हो सके l उन्होंने नवनियुक्त संकुल कर्मचारियों को अवश्य दिशा-निर्देश देते हुये बेहतर कार्य करने को लेकर निर्देशित किया l
कार्यशाला में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास रमेश चंद्र, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, सहायक प्रबंधक जगमोहन नेगी,अर्जुन सिंह बगाडी, सुरेन्द्र प्रसाद, कमल नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे l