जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
28 एवं 29 मार्च को क्रमशः मोरी व पुरोला तहसील परिसर में बहुउद्देश्यीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 28 मार्च को प्रातः 11 बजे तहसील परिसर मोरी एवं 29 मार्च प्रातः 11 बजे तहसील परिसर पुरोला में *”एक साल नई मिसाल”* कार्यक्रम के अंर्तगत *सेवा थीम* पर बहुउद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त शिविरों हेतु उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा ने सभी विभागों को उक्त कार्यक्रम में विभागीय स्टॉल स्थापित कर विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान करने एवं सभी विभागों को समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के आदेश जारी किए है।उक्त शिविरों में तहसील क्षेत्रान्तर्गत के ग्रामीण आकर लाभ उठा सकते हैं।