यमुनोत्री express ब्यूरो
चकराता/देहरादून
थाना चकराता के सहयोग से श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में नशामुक्ति के लिए जनजागरण अभियान चलाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन ग्राम ठाणा में थानाध्यक्ष विवेक राठी ने कहा कि युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति अनेक अपराधों का कारण बन जाती है। इसके लिए जरूरी है कि समाज में नशामुक्ति का वातावरण तैयार किया जाये। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग के प्रति भी युवाओं को सावधान रहना होगा। सब इंस्पेक्टर प्रवीन नेगी ने छात्राओं को गौरा शक्ति एप की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि आज के समय में महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों के लिए तमाम कानून बने हुए हैं जिसकी जानकारी सभी छात्राओं को होनी चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डा.सुमेर चंद और सह कार्यक्रम अधिकारी डा. आराधना भंडारी ने ग्रामवासियों को बताया कि महाविद्यालय परिसर नशारहित क्षेत्र है,जिसमें कोई भी व्यक्ति नशे का सेवन नहीं कर सकता। उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान है। इस मौके पर महाविद्यालय के एण्टी ड्रग्स सैल के तत्वावधान में जनजागरण रैली भी निकाली गई। रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर पुरोड़ी बाजार होते हुए ग्राम ठाणा पहुंची। रैली में विद्यार्थियों ने कहा कि ‘एक ही नारा,एक ही प्रण,नशामुक्त हो उत्तराखंड ‘। क्षेत्रवासियों ने महाविद्यालय के इस अभियान का समर्थन करते हुए सराहना की।