यमुनोत्री express ब्यूरो
नवरात्रि के दूसरे दिन आज तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया।कुमाऊँ मण्डल के टनकपुर में नवरात्र में आये श्रद्धालुओं के ऊपर एक अनियंत्रित बस चढ़ जाने से तीन की मौत हो गई।जबकि कई लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर ठूलीगाड़ पार्किंग में एक बस सो रहे श्रद्धालुओं के उपर चढ़ गई। हादसे में एक महिला समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतक यूपी के बहराइच व बदायूं जिले के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब पंाच बजे बस संख्या यूए12/3751 को चालक बैक कर रहा था। इस दौरान बस वहीं पर सो रहे श्रद्धालुओं के उपर चढ़ गई। जिससे चीख पुकार मच गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस व अन्य लोगों ने बस की चपेट में आए श्रद्धालुओं को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया। हादसे में मायाराम उम्र 32 वर्ष पुत्र बब्बर, बद्रीनाथ उम्र 40 वर्ष पुत्र रामलखन निवासी. ग्राम सोहरबा थाना. चितौरा जिला बहराइच उत्तर प्रदेश व अमरावती उम्र 26 वर्ष पत्नी महाराम सिंह निवासी जनपद बहराईच की मौत हो गई।घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।गम्भीर रूप से घायल तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।