यमुनोत्री express ब्यूरो
चकराता/देहरादून
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में होली अवकाश के बाद कालेज खुलने पर प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने महिला प्राध्यापिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस वर्ष ठीक होली के दिन ही अंतरराष्ट्रीय महाविद्यालय दिवस भी था और होली अवकाश चल रहा था। प्राचार्य ने कहा कि चकराता महाविद्यालय के उन्नयन और विकास में महिला स्टाफ का विशेष योगदान है। महाविद्यालय में पचास प्रतिशत स्टाफ महिलाओं का है। कालेज की अनेक समितियों में महिलाएं संयोजिका के रूप में शानदार कार्य कर रही हैं। महाविद्यालय में छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या भी अधिक है। कालेज में मातृशक्ति का अत्यधिक सम्मान है और बाकायदा ‘महिला उत्पीड़न निवारण सेल’ भी गठित है। सम्मानित होने वाली महिला प्राध्यापिकाओं में डा.मंजू गौतम, डा.आराधना भंडारी, डा.जयश्री थपलियाल व डा.स्वाति शर्मा सम्मिलित रहीं। सम्मान समारोह में महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।