Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
देश विदेश देहरादून बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड की दो महिला ग्राम प्रधानों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

 

अमित नौटियाल
देहरादून/ दिल्ली

जल शक्ति मंत्रालय द्वारा दिनांक 4 मार्च 2023 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 समारोह में ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली “विमेन चैंपियन“ को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया जिस में उत्तराखंड राज्य की 2 ग्राम प्रधानों श्रीमती निकिता चौहान ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत जोशी गोठान देहरादून एवं श्रीमती कविता गोस्वामी ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत बागेश्वर को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में देश की अट्ठारह चयनित विमेन चैंपियंस को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों हेतु विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए जिसमें ओडीएफ प्लस गांव, गोवर्धन बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन तथा ग्रे-वाटर या मल कीचड़ प्रबंधन के अंतर्गत पुरस्कार प्रदान किए गए जिसमें श्रीमती नीता चौहान को प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन एवं श्रीमती कविता गोस्वामी को ओडीएफ मॉडल विलेज की श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया गया, इस कार्यक्रम में गजेंद्र सिंह शेखावत जल शक्ति मंत्री भारत सरकार विश्वेश्वर टूडू राज्य मंत्री जल शक्ति मंत्रालय प्रहलाद सिंह पटेल राज्य मंत्री जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार देवु सिंह चौहान राज्यमंत्री संचार मंत्रालय भारत सरकार, श्रीमती विनी महाजन सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पंकज कुमार, सचिव जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी के साथ पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में राज्य की ओर से श्रीमती अनुराधा पाल जिलाधिकारी बागेश्वर ,श्रीमती हिमाली जोशी पेटवाल इकाई समन्वयक स्वजल, सुशील मोहन डोभाल जिला विकास अधिकारी देहरादून, नमित रमोला अधीक्षण अभियंता जल जीवन मिशन , संजय पांडे, सुरेश पांडे, श्रीमती मंजू जोशी, गिरजा शंकर भट्ट, सुश्री लक्ष्मी कुमारी स्वजल एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों की महिला प्रधानों,महिला समूह की प्रतिनिधियों आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
नितेश कुमार झा सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग उत्तराखंड शासन एवं श्री उदय राज सिंह निदेशक द्वारा सभी सम्मानित विमेन चैंपियनों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई है।

Related posts

चारधाम यात्रा ने पकड़ा जोर कपाट खुलने के शुरूआती 15 दिनों में गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम 363537 पंहुचे तीर्थयात्री… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी ब्रेकिंग :वाहन दुर्घटना में तीन की मौत, तीन घायल

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी:नाबालिक से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

You cannot copy content of this page