जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट(उत्तरकाशी)में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शीर्षक ‘विज्ञान की बढ़ती पहुंच तथा प्रकृति से संतुलन की चुनौतियां’ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिसमें प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं एवं छात्र/छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी के संयोजक एवं मुख्य वक्ता डॉ० बी० एल० थपलियाल, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, जन्तु विज्ञान तथा सह संयोजक डॉ० आंचल रावत, असिस्टेंट प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान ने विस्तारपूर्वक छात्रों को जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता भी करायी गई।संगोष्ठी में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० अंजु भट्ट, डॉ.जगदीश चन्द्र, डॉ० डी० पी० गैरोला, डॉ० दिनेश शाह, डॉ. विनय शर्मा, डॉ. अविनाश मिश्रा, डॉ. अर्चना कुकरेती, आयुष रावत, शीतल डिंगरियाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।