Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

भाजपा अधिवेशन:-बड़कोट में मंडल पदाधिकारियों का जमावड़ा,सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने का आह्वान, पढ़े पूरी खबर……

उत्त्तरकाशी

बड़कोट भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी रौंटा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भाजपा की रीति नीति को जनजन तक पहुंचाने और संगठन की मजबूती पर विशेष रूप से जोर दिया गया।

बैठक में मुख्यवक्ता के रूप में पूर्व उपाध्यक्ष सोबेन्द्र सिंह रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुटता में रहने की अपील की। कहा कि जिम्मेदारी के साथ पार्टी के सरकार के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का प्रयास करें, जिससे पार्टी के अंदर मजबूती बनी रहे और कहा कि बूथ स्तर से लेकर संगठन तक मजबूती होना नितांत आवश्यक है।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार विकास कारी योजना को धरातल पर उतारकर जनजन के विकास को तत्पर है। मंडल प्रभारी जयचंद ने कहा कि सभी पदाधिकारी मंडल, युवा मोर्चा ओबीसी मोर्चा में जिन लोगों को जिम्मेदारी दी गई है, वे सभी कर्त्तव्य का पालन करते हुए पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम करें। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा चंडी प्रसाद बेलवाल,जिला उपाध्यक्ष मुकेश टम्टा, जिला मंत्री हरिमोहन चन्द,विनोद राणा,मंडल महामन्त्री अमित रावत ,प्रवीन रावत, आईटी सेल संयोजक दिनेश बेलवाल,पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुलोचना गौड़,पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर जयाड़ा, भरत रावत ,रमेश रावत, प्रताप रावत,राजमोहन बडोनी,पृथ्वीपाल रावत,पुलमादेवी,  भेषज संघ अध्यक्ष अतोल रावत, रेखा राणा, सोबत चौहान , कमला जुड़ियाल, मंडल युवामोर्चा अध्यक्ष नीरज चौहान,सुरेश सैनी,वीरेंद्र भंडारी,जय प्रकाश बहुगुणा आदि भाजपाई थे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

मुख्यमंत्री ने हिमानी शिवपुरी, आरुषि निशंक, संगीता ढौंढियाल सहित कई महिलाओं को किया शक्ति अवार्ड -2023 से सम्मानित

Jp Bahuguna

विकासखंड नौगांव में वर्ष 2023-24में हुये उल्लेखनीय कार्य: जोशी

Arvind Thapliyal

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की ईवीएम मशीनां का प्रथम चरण का रेंडमाईजेशन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कराया संपन्न ।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page