जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
रविवार देर रात को पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिरने से एक ब्यक्ति कड़कड़ाती ठंड में रात भर फंसा रहा, सुबह आसपास के ग्रमीणों को जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी ।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई में फंसे ब्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को उत्तरकाशी दिलसौड के पास एक व्यक्ति के खाई में फंसे होने की सूचना पर उपनिरीक्षक प्रकाश राणा प्रभारी चौकी बाजार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँचकर खाई मे फंसे व्यक्ति बुद्धि सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी कोटी, उत्तरकाशी, उम्र 40 वर्ष को सुरक्षित रेस्क्यू कर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी पहुँचाया गया। अब अस्पताल में व्यक्ति की स्थिति सामान्य है। उक्त व्यक्ति शराब पीने का आदी है। कल शाम को घर जाते समय वह नशे में रास्ता भटक गया था व खाई के रास्ते जाते समय पैर फिसलने के कारण खाई मे जा गिरा। सुबह पता चलते ही लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।सूचना पर स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर उक्त ब्यक्ति को रेस्क्यू किया।