Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

15 दिवसीय रंवाई बसन्तोत्सव विकास मेले बजार की जातर का हुवा आगाज, वीडियो में घर बैठे देखे नजारा, पढ़े खबर……

यूट्यूब चैनल पर देखे पूरी खबर
उत्त्तरकाशी सुनील थपलियाल
पुरोला  में आयोजित 15 दिवसीय रवांई बसंतोत्सव विकास मेले यानी बजार की जातर का रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच आगाज हो गया है। मेले का विधिवत उद्घाटन क्षेत्र के इष्टदेव राजा रघुनाथ मटिया महासू ओडारु जखंडी की देव डोलियों की मौजूदगी में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने रिबन काट कर व दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। रंवाई बसन्तोत्सव विकास मेला व बजार की जातर विगत पांच वर्षों से भव्यता से मनाई जा रही है जो पहले एक दिवसीय बजार की जातर के रूप में पौराणिक मेले के रूप में मनाया जाता रहा। अब मेले को  नगर पंचायत गठन के बाद पिछले पांच वर्षों से विस्तारित कर इसे भव्य बनाने के लिए नगर पंचायत ने रंवाई बसन्तोत्सव एवम विकास मेले के रूप में 15 दिवसीय मेले के रूप में  शुभारंभ किया गया।
रंवाई घाटी के पुरोला नगर पंचायत स्थित खेल मैदान में पिछले वर्षों की तरह लगने वाले रंवाई बसन्तोत्सव एवम विकास मेले का आयोजन देव डोलियों की उपस्थिति में पारम्परिक बध्य्यंत्रो,पूजा अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चार कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मेले के उद्घाटन में जंहा शुभारंभ देव डोलियों की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की शुखशांति व समृद्धि के लिए दर्शकों ने मन्नत मांगी वंही जौनसार बावर व प्रदेश के लोकगायक डॉ नंदलाल भारती, सुंदर प्रेमी तथा रंवाई के लोक ग़ायकअनिल-सुनील बेसारी, सुधीर किंकरवान,प्रकाश आदि स्थानीय कलाकारों के गीतों का दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया। मेले में घर की जरूरी सामाग्री की उपलब्धता का भी ख्याल रखा गया है, दुकान सज गयी है।
नगर पंचायत हरिमोहन नेगी ने मेले में आये सभी अतिथियों व दर्शकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंवाई बसन्तोत्सव एवम विकास मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया है मेले में स्थानीय उत्पादों,स्थानीय कलाकारों को विशेष महत्व देते हुए कला को निखारने का मौका मेले के मंच से मिलेगा वंही मेले में दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को एक ही स्थान पर घरेलू आवश्यकताओ की कई वस्तुएं उपलब्ध मिल सकेंगी तथा बच्चों व बड़ों को मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार की चर्खियां, झूले,ड्रेगन आदि मौजूद हैं उन्होंने सभी दर्शकों व मेलार्थियों से शांतिपूर्ण मेले का आनंद लेने की अपील की।मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, पण्डित बालकृष्ण नौडियाल, राजाराम,शिव प्रसाद नौटियाल,जगमोहन नौडियाल, रविन्द्र सिंह नेगी,जयेंद्र रावत,जयेंद्र राणा,बद्री प्रसाद,बिहारी लाल शाह,राकेश पंवार,दिनेश चौहान,प्रह्लाद रावत,लोकेंद्र रावत, गोपाल कैंतुरा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

गम्भीर मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी एयर एम्बुलेंस की सुविधा:-डॉ धनसिंह रावत

admin

उत्तरकाशी में हुआ बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस का आयोजन, विधायक व डीएम ने किया शुभारंभ

admin

उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में हो सकती है भारी बारिश

admin

You cannot copy content of this page