Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

उत्तरकाशी:यमुना में डाला जा रहा है आलवेदर रोड़ कटिंग का मलवा, डीएम ने एनजीटी टीम के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी

 

 

धरासु-फूलचट्टी-यमुनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग के खनेडा से कुथनौर के बीच ऑल वेदर रोड़ चौड़ीकरण के नाम पर चट्टानी मलवा सीधे यमुना नदी में डाले जाने की शिकायत पर एनजीटी और जिलाधिकारी मय टीम स्थलीय जांच करने पहुचें । जिलाधिकारी ने टीम को जांच के दौरान जरूरी दिशा निर्देश दिये।

विदित रहे कि कि सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज “जय हो’ ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने राजमार्ग चौड़ीकरण के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा यमुना नदी में भारी चटटानी मलवा डाले जाने के सम्बन्ध में एनजीटी को पत्र भेजा था जिसमें एनजीटी ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी के नेतृत्व में क्षेत्रीय अधिकारी उत्तराखण्ड प्रदूषण बोर्ड ,उप निदेशक भूतल एवं खनिकर्म विभाग, और पर्यावरण अभियन्त्रण विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जांच की ,जिसमें
जिलाधिकारी ने जांच टीम को गहनता से जांच करने के निर्देश दिये उन्होंने बताया कि यमुना नदी में ठेकेदार द्वारा चटटानी मलवा डाला गया है। कुछ स्थानों पर लैंड स्लाइड होने व मलवा यमुना में जाने की पुष्टी होती हैं, उन्होंने कहा कि कुथनौर के पास डंपिंग जॉन संख्या 06 पर भूधसाव की स्थिति बनी हुई है इसके ट्रीटमेंट की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने विभाग को जल्द से जल्द ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिये। क्षेत्रीय अधिकारी उत्तराखण्ड प्रदूषण बोर्ड डा.राजकुमार चतुर्वेदी ,उप निदेशक भूतल एवं खनन जीडी प्रसाद और पर्यावरण अभियन्त्रण अधिकारी कण्डारी ने बताया कि अभी उक्त मामले की जांच चल रही है। एनएच विभाग से सभी दस्तावेज मांगे जा रहे है जल्द ही जांच पूरी करते ही जिलाधिकारी के माध्यम से एनजीटी को रिपोर्ट भेज दी जाएगी, जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने बताया कि यमुना नदी में डाला गया भारी चटटानी मनवा हटाया जाय और डम्पींग जॉन 06 का ट्रीटमेंट किया जाय। इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला उपजिलाधिकारी देवानन्द शर्मा , उत्तराखण्ड प्रदूषण बोर्ड क्षेत्रीय अधिकारी डा. राजकुमार चतुर्वेदी, भूतल एवं खनिकर्म विभाग में उप निदेशक जीडी प्रसाद और पर्यावरण अभियन्त्रण अधिकारी कंडारी, अधिशासी अभियन्ता राजेश कुमार पंत सहायक अभियन्ता धीरज कुमार गुप्ता ,कार्यदायी संस्था पीएम कादिर खान, जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related posts

*बेदाग सीएम धामी मंत्रिमंडल से कर सकते हैं दागी मंत्रियों को बाहर, दो-तीन मंत्रियों की जगह नए चेहरों की हो सकती है ताजपोशी*,पढ़े पूरी खबर…..

admin

उत्तरकाशी:डीएम का शिक्षाधिकारीयों को निर्देश ,24 मार्च को करें एसएमसी, एसएमडीसी की बैठक का आयोजन

admin

पेपर लीक मामले में बड़कोट से एक इंजीनियर के हिरासत की खबर निराधार, ऑफिस में काम कर रहे है उक्त इंजीनियर, पढ़े खबर……

admin

You cannot copy content of this page