जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
आत्महत्या के लिए उकसाने के फरार आरोपी को पुलिस ने आज यहां टैक्सी यूनियन के पास से गिरफ्तार किया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 फरवरी.2022 को वादी की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली मनेरी में राकेश नैथानी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण करने के मामले में धारा 306 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना व0उ0नि0 उमेश नेगी द्वारा की जा रही थी। प्रकरण पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी एवं प्रभारी निरीक्षक मनेरी को निष्पक्ष जांच कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरक्षक मनेरी अजय सिंह की देखरेख में अभियोग का सफल अनावरण करते हुए फरार चल रहे अभियुक्त राकेश नैथानी पुत्र स्व0 श्री जयकृष्ण नैथानी निवासी ग्राम गजोली कोतवाली मनेरी उम्र 44 वर्ष को आज मनेरी पुलिस द्वारा भटवाडी टैक्सी यूनियन के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमेश नेगी ,कांस्टेबल दिनेश तोमर शामिल थे।