जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
भारतीय जनता पार्टी बड़कोट मण्डल की यहां आयोजित एक बैठक में नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी रौंटा का कार्यकर्ताओं ने स्वागत व अभिनन्दन किया।कार्यकर्ता परिचय बैठक में मण्डल अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी रौंटा ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यबाद ब्यक्त करते हुए एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि वे सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सबके सहयोग से क्षेत्र में पार्टी संघठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश टम्टा द्वारा की गई। इस परिचय बैठक में जिला महामंत्री पवन नौटियाल, पुरोला मंडल के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, श्रीमती कृष्णा राणा, गिरीश चौहान,अमित रावत सोनू मीर, दीपेंद्र रावत, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा , अक्षांश रावत ,सुमन रौंटा,आशीष रावत,आलेंद्र भंडारी, वीरेंद्र भंडारी, प्रवीन रावत आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।