Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम देहरादून राज्य उत्तराखंड

बड़कोट क्षेत्र से देहरादून पहुंचे दो चरस तस्करों को पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ किया गिरफ्तार

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
उत्तरकाशी/देहरादून

 

पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।जनपद देहरादून में मादक पदार्थों के सेवन/तस्करी एवं अवैध व्यापार पर रोकथाम के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिये पुलिस उप महानिरिक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्धारा सभी थाना प्रभारीयों को उनके क्षेत्र में नशा करने वालों व नशा बेचने वालों का डाटा तैयार करने एंव नशा करने वालों की प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो बार कांउसलिंग करने व नशा बेचने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है ।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत नशा करने वाले व नशा बेचने वाले तस्करों को चिह्नित कर लगातार डाटा तैयार किया जा रहा है एंव नशा करने वालों की सप्ताह में दो बार काउसलिंग की जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप थाने में नशा करने वालों की काउसलिगं से जानकारी मिली कि कुछ बड़े तस्कर उत्तरकाशी बड़कोट से चरस की भारी मात्रा जनपद में सप्लाई की जाती है एंव ड्रग पैडलरों से बातचीत करने के लिये व्हाटसप कॉल का प्रयोग किया जाता है, ताकि पुलिस द्धारा उनकी कॉल डिटेल ट्रेस न की जा सके। प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रायपुर द्धारा सूचना तन्त्र मजबूत करते हुये नशा करने वालों व नशा बेचने वालों पर सतर्क दृष्टी रखने हेतु एक पुलिस टीम गठित की गयी पुलिस टीम द्धारा सुरागरसी पतारसी करते हुये मैनवली जानकारी एकत्रित की गयी एंव चरस तस्करों के देहरादून में चरस सप्लाई के ठिकानों का पता किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्धारा रात्री में अभियुक्त 1- सुरेश पंवार पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम पिडंकी पो0 हनुमान चटटी थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र 26, 2- विपिन सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम निशनी पो0 हनुमानचटटी थाना वडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र 33 वर्ष को डेढ किलोग्राम चरस के साथ शान्ति बिहार तिराह से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Related posts

उत्तरकाशी पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान 85लोगों के खिलाफ कार्रवाई।

Arvind Thapliyal

त्रिवेंद्र सरकार का एक और फैसला होगा निरस्त- मुद्दा ठंडे बस्ते में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें……

admin

उत्तरकाशी:डीएम व एसपी ने चलाया संयुक्त चैकिंग अभियान ,चालीस वाहन चालकों के किये चालान

admin

You cannot copy content of this page