Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी: यमुना नदी, कमल नदी , पावर नदी में स्वयं सहायता समूहों व मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को हुआ बीटों का आंवटन

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

 

मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में एगलिंग बीट आंवटन गठित समिति द्वारा जनपद की नदियों यमुना, कमल , पावर में चयनित छः बीटो को नियमनुसार स्वयं सहायता समूहों, मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को बीटों का आंवटन किया गया।

जन सहभागिता से पर्यटन को बढ़ावा देने वाले एगलिंग कार्यक्रम के तहत तीन वार्षिय ठेके प्रणाली पर स्वीकृत किये गये। जिनकी वार्षिक धनराशि पांच हजार रूपये है। आंवटित बीटों में एगलिंग परमिट निर्गत किये जायेगें। देशी व विदेशी पर्यटक रोजगार की दृष्टि से स्थानीय व्यक्तियों के लिये अलग-अलग दरें निर्धारित की गयी है। महशीर जोन हेतु कम्रशः 75 रूपये, 150 रू0, 20 रू0 एवं ट्रऊट जोन हेतु 100रू0, 200रू0 व 20रू0 है। उक्त शुल्क से चयनित स्वयं सहायता समूहों, मत्स्य जीवी सहकारी समितियों की आय में वृद्वि होगी साथ ही साथ नदियों में मत्स्य सम्पदा की अवैध शिकार  को रोकने में कारगर सिद्व होगी। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि पावर नदी में बंगाण मत्स्य जीवी सहकारी समिति व कमल नदी में जगतम्बा माता व मालगाड़ तथा यमुना नदी के तीन बीटों में राधेश्याम व हेमलता स्वयं सहायता समूह, राजा रघुनाथ समाज सेवा समिति को बीट आवंटन किये ।

इस मौके पर सहायक निदेशक मत्स्य उपेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को शीतकाल हेतु होंगे बंद,  बदरीनाथ धाम में आयोजित धार्मिक समारोह में कपाट बंद होने की तिथि निश्चित हुई

Jp Bahuguna

न्यू होली लाइफ इंटर कालेज के छात्रों द्वारा एक अनोखी पहल करके बाल मेला लगाकर अपनी प्रतिभा की प्रदर्शित।

Arvind Thapliyal

आज का युवा उन्हें पुरोला विधानसभा से प्रतिनिधित्व करने के लिये उत्त्साहित कर रहा है-शाह

admin

You cannot copy content of this page