यमुनोत्री express ब्यूरो
पुलिस ने दो ब्यक्तियों को लगभग ढाई किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के द्वारा नशा मुक्त होगा चमोली हमारा अभियान के तहत अवैध नशे का क्रय-विक्रय करने वाले नशा तस्करों पर लगातार नकेल कसी जा रही है। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति को चिंता का विषय मानते हुये पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा जनपद में अधीनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों, एस.ओ.जी. को नशा कारोबारियों पर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
नशा मुक्त होगा चमोली हमारा अभियान को सफल बनाते हुये पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में थाना गोपेश्वर व एसओजी चमोली द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए कल संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग के दौरान मंदिर मार्ग पठियालधार रोड गोपेश्वर के निकट दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिए जिनसे पूछताछ एवं चैकिंग की गयी तो उनके कब्जे से 2 किलो 470 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। जिसकी कीमत लगभग रू0 2,00000 (दो लाख रूपये) आंकी जा रही है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना गोपेश्वर पर मु0अ0सं0- 01/2023, धारा 8/20 NDPS Act बनाम रणजीत कुमार एवं मु.अ.संख्या 02/2023 धारा 8/20 NDPS Act बनाम सुरेंद्र कुमार पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगण की पहचान रंजीत कुमार पुत्र धरमू राम निवासी- ग्राम पाणा पटवारी क्षेत्र गौणा थाना- चमोली, उम्र- 28 वर्ष व सुरेन्द्र कुमार पुत्र कमला राम निवासी- ग्राम पाणा पटवारी क्षेत्र गौणा थाना- चमोली, उम्र- 22 वर्ष के रूप में की गई है।
अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा आस-पास के गांवों से छोटी-छोटी मात्रा में चरस इकट्ठा कर मैदानी क्षेत्रों में ट्रकों के माध्यम से भेजी जाती है, व स्वयं भी गोपेश्वर में मंदिर मार्ग में किराए पर कमरा लेकर कालेज के छात्रों को छोटी-छोटी मात्रा में चरस बेची जाती है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नवनीत भण्डारी प्रभारी एएनटीएफ,हेडकांस्टेबल,मनमोहन (एसओजी),आशुतोष (एसओजी),कांस्टेबल संजय बलूनी (एसओजी),आशुतोष (एसओजी), रविकान्त (एसओजी), राजेन्द्र (सर्विलांस शाखा),चंदन (सर्विलांस शाखा)शामिल थे।