जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव/उत्तरकाशी
बड़कोट- विकास नगर राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर नौगांव से आगे डामटा की ओर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो लोग घायल हो गए हैं।जिला आपदा प्रबंधन केंद्र की ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलते ही उक्त स्थान हेतु नौगांव से पुलिस तथा 108 एंबुलेंस वाहन रवाना हुए।पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों घायलों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया।जहाँ से एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को नौगांव अस्पताल लाया गया।
घायल 1 अमन पुत्र सुपा सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम छटाडा लाखामंडल ,2 अभिमन्यु कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी पनखेत उम्र 22 वर्ष बताया गया है । सीएचसी नौगांव में प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर किया गया हैं ।