Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

उत्तरकाशी:लुई ब्रेल के जन्मदिवस पर सक्षम द्वारा जिला उत्तरकाशी का अधिवेशन कराया गया संपन्न

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
नौगांव/उत्तरकाशी

सक्षम उत्तराखंड की जिला उत्तरकाशी का जिला अधिवेशन आज परमार्थ विजया पब्लिक स्कूल (दिव्यांग छात्रावास,) तुनालका बड़कोट में भव्य तरीके से सक्षम के परमार्थ विजया पब्लिक स्कूल की संचालिका विजया जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
अधिवेशन का शुभारंभ प्रांतीय महिला प्रमुख निरुपमा सूद द्वारा संगठन सुक्तम का उच्चारण तथा उपस्थित सभी दायित्व धारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सक्षम की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना भी गायी गई।
मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित सक्षम के प्रांत सह सचिव अनंत मेहरा ने अपने उद्बोधन में संपूर्ण राष्ट्र में सक्षम द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए सक्षम की रूपरेखा तथा कार्यप्रणाली समझाते हुए उपस्थित जनसमूह को हमेशा दिव्यांग जनों के हितों के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से भी आम जनमानस से दिव्यांग जनों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा सक्षम द्वारा दिव्यांग सेवा केंद्र दिव्यांग जनों के मार्गदर्शन हेतु प्रत्येक जिले में शुरू किया जा रहा है तथा विकासखंड स्तर ऊपर दिव्यांगजन उप सेवा केंद्र भी दिव्यांग जनों के लिए सेवा का कार्य कर रहा है इसी दिशा में उत्तरकाशी जिले में बड़कोट विकासखंड में परमार्थ विजया पब्लिक स्कूल में सक्षम दिव्यांग जन उप सेवा केंद्र का भी आज उद्घाटन किया जा रहा है इसके माध्यम से दिव्यांग जनों के लिए समय-समय पर शिविरों के माध्यम से निरंतर उचित मार्गदर्शन किया जाएगा।
प्रांत महिला प्रमुख ने उपस्थित दिव्यांग जनों का आभार प्रकट करते हुए उपस्थित दिव्यांग हित में कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं का नाम लेते हुए उनका धन्यवाद भी अदा किया। उन्होंने सक्षम महिला कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में भी दिव्यांग जनों एवं संगठन के हित में कार्य करने की अपील की ।
परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल की संचालिका एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उत्तरकाशी की प्रबंधक विजय जोशी ने दिव्यांग जनों के लिए निरंतर दिए जाने वाली सरकार की योजनाओं के बारे में बताया तथा विजया पब्लिक स्कूल द्वारा सक्षम के साथ मिलकर क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा कार्य करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथिअमित डोभाल ने उत्तराखंड में दिव्यांग जनों के लिए उनके अधिकारों को लेकर चर्चा की तथा सक्षम से दिव्यांग जनों के लिए सहयोग हेतु प्रार्थना भी की कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिव्यांग जनों के लिए दिव्यांगजन बाधारहित कार्यक्रम भवन का निर्माण नितांत आवश्यक है जिससे दिव्यांगजन कभी भी अपनी समस्याओं के निदान हेतु अपनी उचित पहुंच बना सके।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड दिव्यांगजन सशक्तिकरण एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित डोभाल तथा विशिष्ट अतिथि किताब सिंह रावत ,सुरेंद्र रावत, संदीप रावत, संदीप लाल, भगत सिंह ,अरविंद रमोला, जनक सिंह चौहान, सुनीता देवी, गिरीश, कुमार, अतुल सिंह परमार्थ विजया पब्लिक स्कूल के संरक्षक वीरेंद्र दत्त जोशी एवं संचालिका विजया जोशी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में जिला उत्तरकाशी के बड़कोट निवासी सुरेंद्र रावत को जिला संयोजक सक्षम उत्तरकाशी एवं विजया जोशी को जिला प्रमुख दृष्टिबाधित प्रकोष्ठ का दायित्व दिया गया।
अधिवेशन का संचालन कर रहे प्रांतीय सह सचिव अनंत प्रकाश मेहरा द्वारा कल्याण मंत्र का उच्चारण कर कार्यक्रम का समापन किया

Related posts

जिले के नगरीय क्षेत्रों में सफाई, जन-सुविधाओं, जलापूर्ति, प्रकाश एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ करने के लिए नगर निकायों में आवश्यक उपकरणों, मशीनों की व्यवस्था सुनिश्चित:डीएम

Arvind Thapliyal

हेल्प क्रॉस ट्रस्ट देहरादून द्वारा उत्तरकाशी जिले के पुरोला तहसील व मोरी तहसील में जरूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्र एवं गर्म जैकेट किये वितरण।

Arvind Thapliyal

राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व

admin

You cannot copy content of this page