Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

उत्तरकाशी:जल जीवन मिशन की बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अभियंताओं के डीएम ने दिए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जल संस्थान एवं जल निगम को पेयजल संयोजन के साथ ही स्रोत से पेयजल योजनाओं में अपेक्षित तेजी लाने के निर्देश दिए।
विकास खंड नौगांव के कफनोल गांव में हर घर जल-नल के तहत पहले चरण का कार्य पूरा न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने 15 दिन के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल संस्थान उत्तरकाशी,पुरोला एवं पेयजल निगम को जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों की वितीय एवम भौतिक प्रगति की रिपोर्ट सीडीओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही हर घर नल एवं जल की प्रथम व द्वितीय चरण में आवंटित लक्ष्य की रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।अधिशासी अभियंता जल संस्थान एवं जल निगम बैठक में उपस्थित नही होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित प्राथमिक विद्यायल जो पेयजल विहीन है उनका ब्यौरा उपलब्ध कराए जाय। ताकि विद्यालयों में पेयजल आपूर्ति सुलभ कराई जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा मार्गों पर क्षतिग्रस्त पड़ी पेयजल लाइनों की भी मरम्मत कर सुदृढ़ कराने के निर्देश सम्बंधित विभागों को दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,जिला कृषि अधिकारी जे.पी.तिवारी,सहायक अभियंता जल निगम प्रवीन राज आदि मौजूद रहे।

Related posts

उत्तरकाशी : सिलक्यारा सुरंग में छह इंच ब्यास की 57मीटर लम्बी पाइपलाइन हुई आर पार, श्रमिकों को भेजी जाएगी खाद्य सामग्री

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी प्रेस क्लब के चिरंजीव सेमवाल अध्यक्ष , पत्रकार संघ का भी विस्तार…पढ़े पूरी खबर

admin

ग्लेशियर टूटा ,8 शव बरामद, सीएम ने किया घटनास्थल का हवाई निरीक्षण , लगभग 391 मजदूरों को सुरक्षित निकाला

admin

You cannot copy content of this page