जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जिला अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी श्रीमती सब्या राय आज सेवानिवृत हो गई। विदाई समारोह में जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक सहित तमाम कर्मचारी अधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी तथा उनके कुशल व्यवहार एवं सराहनीय कार्यों का स्मरण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि नए कर्मचारियों को सेवानिवत्ति के बाद पेंशन की सुरक्षा नहीं है श्रीमती राय उन पुराने भाग्यशाली कर्मचारियों में है जिन्हें पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा और उनका बुढ़ापा ओर पारिवारिक जीवन समृद्ध ओर खुशहाल होगा। श्रीमती सबया राय ने सभी विभागीय साथियों का धन्यवाद् ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया और कहा कि पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे की सामाजिक सुरक्षा है ओर सरकार को इसे बहाल कर सभी कर्मचारियों को इसका लाभ देना चाहिए। कर्मचारियों को भी अपनी बुढ़ापे की सुरक्षा के दृष्टिगत पेंशन की मांग के लिए मुखर होना आवश्यक है तथा पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से तेज किये जाने की जरूरत है। उन्होंने इस अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के संरक्षक वीरेन्द्र सिंह पंवार और जनपदीय उपाध्यक्ष गिरीश उनियाल को आंदोलन में आर्थिक सहयोग हेतु 5100रू. का चैक भेंट किया और आश्वस्त किया कि आगे भी यदि आश्यकता हुई तो वें कर्मचारी संगठन की न्यायोचित मांगों के लिए तन, मन, धन से सहयोग करेंगी।
इस अवसर पर सीएमएस बी एस रावत, डा. पी एस पोखरियाल, डा. सुबेग सिंह, डा. नवीन सेमवाल, डा. खुशबू, डॉ सानिग्धा, डॉ चंदोक, जोगेंदर पड़ियार, महेंद्र पड़ियार, पूनम, कश्मीरा, गौरव, आकाश, रुचि, अरविंद, अर्जुन पड़ियार,रतन, कन्हैया नेगी, सुशीला रोहन, कुलदीप, गोपाल राणा आदि उपस्थित रहे।