जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जनपद उत्तरकाशी की सम्मानित जनता से अनुरोध किया है कि वह अपने आधार कार्ड के डेटाबेस में पहचान का प्रमाण ( POI ) पते का प्रमाण ( POA ) को अपडेट जरूर करवायें इसके लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आधार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर आधार केन्द्रों में जाकर अपने आधार कार्ड अपडेट/अपलोड करवा सकते हैं।
इस सम्बन्ध में निदेशक यूआईडीएआई संजय सिंह रौतेला ने उत्तराखण्ड राज्य को समस्त जनता से आग्रह किया गया है कि वह आधार केन्द्रों में जाकर अथवा ऑन लाईन माध्यम से दस्तावेज अपलोड करवायें। ताकि आधार के माध्यम से प्राप्त होने वाली सेवायें यथा बैंक में खाता खुलवाना, किसान पेंशन,गैस सब्सिडी,विकलॉग, वृद्धा एवं विधवा पेंशन,राशन कार्ड आदि का लाभ ले सकें । उन्होंने बताया कि आधार कार्ड से अब वन नेशन बन राशन कार्ड योजना से राशन लेना हुआ आसान साथ ही आधार के जरिये बैंक खाता खुलवाना एवं एक हजार से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है। वहीं आधार से स्कॉलरशिप पाना भी आसान हो गया है।साथ ही इनकम टैक्स रिटर्न वेरिफाई करना भी आसानी हो गया है।