जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जोशियाड़ा,कंसेण,सेरा आदि कस्बों में काफी लंबे समय से बरसाती पानी की निकासी नही होने पर इसके समाधान को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।जिलाधिकारी ने जोशियाड़ा नगर क्षेत्र के अंर्तगत आने वाली नालियों एवं गधेरों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोटी नाला,निम बैंड से लगा नाला और डांग गांव के समीप नाला का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने डांग गांव के नजदीकी नाले से आने वाली बरसाती पानी की निकासी एवं अन्य उपचार कार्यों को करने के निर्देश अधिशासी अभियंता अवस्थापना खंड को दिए।
साथ ही एनआईएम बैंड से जोशियाडा की आबादी की सुरक्षा हेतु नाले का उपचारात्मक एवं पानी की निकासी हेतु नाला को डायवर्जन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लदाड़ी, सेरा में जलभराव की समस्या को भी देखा तथा जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड को दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड जयपाल सिंह रावत एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।