Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:जिलाधिकारी ने जलभराव वाले क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

जोशियाड़ा,कंसेण,सेरा आदि कस्बों में काफी लंबे समय से बरसाती पानी की निकासी नही होने पर इसके समाधान को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।जिलाधिकारी ने जोशियाड़ा नगर क्षेत्र के अंर्तगत आने वाली नालियों एवं गधेरों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोटी नाला,निम बैंड से लगा नाला और डांग गांव के समीप नाला का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने डांग गांव के नजदीकी नाले से आने वाली बरसाती पानी की निकासी एवं अन्य उपचार कार्यों को करने के निर्देश अधिशासी अभियंता अवस्थापना खंड को दिए।
साथ ही एनआईएम बैंड से जोशियाडा की आबादी की सुरक्षा हेतु नाले का उपचारात्मक एवं पानी की निकासी हेतु नाला को डायवर्जन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लदाड़ी, सेरा में जलभराव की समस्या को भी देखा तथा जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड को दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड जयपाल सिंह रावत एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

नागटिब्बा:- पत्थरखौला में दिव्य श्रीमदभागवत कथा का आयोजन,पर्यटन की संभावनाओं को देख काबीना मंत्री ने ट्रेक रुट और गेस्ट हाउस की घोषणा,पढ़े पूरी खबर..देखें यूट्यूबवीडियो में …….

Team Yamunotri Express

उत्तरकाशी पुलिस ने 3.51 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार…. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

घने जंगल के बीच होता है भव्य मेला,जहाँ रुद्रेश्वर महादेव देते है दर्शन, साक्षी बने हज़ारों की संख्या में उमड़ी भीड़,देखे वीडियो में और पढ़े खबर……

admin

You cannot copy content of this page