जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला निर्देशों के क्रम में आगामी 26 दिसम्बर से आपदा व वनाग्नि के द्वारा जनपद के भटवाड़ी, डुंडा, पुरोला,मोरी विकासखंडों में जनजागरूकता अभियान चलाया जाना है।
विकास खण्डों के प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर आपदा प्रबन्धन व वनाग्नि- कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम सम्बन्धी एक दिवसीय जाकरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन न्याय पंचायत के सी०आर०सी० केन्द्रों में किया जाना है। जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्बन्धित न्याय पंचायत अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के जन-प्रतिनिधिगणों, वन कर्मियों, आंगनवाडी,आशा कार्यकत्रियों, युवक एवं महिला मंगल दल के सदस्यों, वन पंचायत सरपंचों, अध्यापकगणों, विभागीय कार्मिकों सहित स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु कोविड एपोप्रियेट व्यवहार का अनुपालन करते हुये मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग किया जाना आवश्यक है।