देहरादून।
संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रोफेसर आनंद सिंह उनियाल ने मंगलवार को गढ़वाल मंडल के महाविद्यालयों के प्राचार्यों और एंटी ड्रग्स सेल के नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद किया। कहा की वर्ष 2025 तक देवभूमि को पूर्णतः नशामुक्त करने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। वर्ष 2023 में 12 जनवरी विवेकानंद जयंती से 23 जनवरी सुभाष बोस जयंती के दौरान नशामुक्ति एवं स्वैच्छिक रक्तदान हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा। महाविद्यालय में नोडल अधिकारी नशा करने वाले विद्यार्थियों को चिन्हित करेंगे। पुलिस, स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग के सहयोग से उनकी काउंसिलिंग करवाई जायेगी। शपथ पत्र भरवा कर भी युवाओं को नशामुक्ति श्रृंखला से जोड़ा जायेगा। परिसरों में वाॅल राइटिंग और होर्डिंग्स के माध्यम से नशे की बुराइयों और दुष्परिणामों को उजागर किया जायेगा।मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी नशामुक्ति पर शोध कार्य को बढ़ावा दिया जायेगा। लघु फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जायेगा। प्रत्येक माह के शनिवार को सभी महाविद्यालयों के कार्यों की ऑनलाइन बैठक कर समीक्षा की जायेगी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले महाविद्यालयों को सम्मानित भी किया जायेगा।
टीम यमुनोत्री Express