जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भुटाणू के तत्वावधान में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 100 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरित की गई, साथ ही 60 आयुष रक्षा किट भी वितरित की गई,चिकिसालय प्रभारी मनोज अवस्थी ने बताया कि यह शिविर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.रतन मणि भट्ट के निर्देश पर लगाया गया है।शिविर का उद्देश्य जन जन तक आयुर्वेद को पहुंचाना एवं आयुर्वेद की पद्धति को बढ़ावा देना है,अवस्थी ने बताया की सम्पूर्ण कोविड काल में आयुर्वेद कर्मियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुटाणू में आयोजित इस शिविर में समस्त छात्र छात्राओं को आयुर्वेद और योग को अपनाने की सलाह एवं आहार विहार की जानकारी दी गई।मनोज अवस्थी ने कहा है कि पूर्व में भी ऐसे शिविरों का आयोजन आयुर्वेद विभाग द्वारा सभी चिकित्सालय क्षेत्रों में किया गया है,भविष्य में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगते रहेंगे,शिविर में क्षेत्र पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह पंवार,ग्राम प्रधान भुटाणू रेखा पंवार,प्रधानाध्यापक बी.एस.सैनी,शिक्षक सुशील थपलियाल,लोकेंद्र सिंह,विमल उनियाल,भूपेंद्र एवं ग्रामवासी और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।