जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
अनुदान राशि के भुगतान की मांग को लेकर विजय पब्लिक स्कूल(दृष्टि दिव्यांग छात्रावास)तुनाल्का नौगांव के दिव्यांग छात्र-छात्राओं व विद्यालय कर्मियों का धरना शुक्रवार को आठवें दिन भी जारी रहा।धरना स्थल पर दृष्टि दिव्यांग छात्रों के अभिभावक भी समर्थन देने पहुंच रहे हैं।आठ दिन बीतने के बाद भी सरकारी स्तर से इन लाचार दिव्यांगों की मांग पर कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ रहा है।कोई भी सरकारी नुमाइंदा अभी तक इनकी समस्या के समाधान को आगे नहीं आया है।विद्यालय की प्रबन्धक श्रीमती विजयलक्ष्मी बिजल्वाण जोशी का कहना है कि जब तक सरकार उनकी समस्या का उचित समाधान नहीं करती है तब तक धरना जारी रहेगा, जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी करेंगे।शुक्रवार को धरने पर बैठने वालों में दृष्टि दिव्यांग छात्र-छात्राओं के साथ पूरन सिंह, किताब सिंह, गिरीश कुमार,मनजीत, बलबीर सिंह,विशाल लाल आदि लोग शामिल रहे।