जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह एवं झंडा दिवस मनाए जाने के विषय पर एवं संविधान दिवस सप्ताह के परिपेक्ष्य में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। शुक्रवार को जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशल किशोर शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया।
उल्लेखनीय है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद में19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह मनाया गया। जिसके अंर्तगत सरस्वती विद्या मंदिर उत्तरकाशी एवं अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तथा 26 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक संविधान सप्ताह दिवस मनाया गया। जिसके अंर्तगत चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श इकीर्ति इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज,गोस्वामी गणेशदत्त विद्या मंदिर,केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दोनों कार्यक्रमों के चित्रकला प्रतियोगिता में पहले से तीसरे स्थान पर रही बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें गीता,अमीषा व्यास,समीक्षा पंवार,संजना,मनीषा शामिल रही। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी द्वारा तहसील बड़कोट,पुरोला में शिविर लगाकर सद्भावना दिवस एवं भारतीय संविधान के मूल कर्तव्य, प्रस्तावना आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता राणा चौहान,सीनियर सिविल जज नेहा कुशवाह,न्याययिक मजिस्ट्रेट सुश्री चेरव बत्रा, अधिवक्ता आनंद सिंह पंवार,प्रवीण सिंह,हिमांशु शेखर जोशी, विनोद व्यास आदि उपस्थित रहे।