जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद के सीमांत मोरी थानांतर्गत सांकरी कस्बे से पुलिस ने एक संदिग्ध विदेशी(बंगला देशी)युवक को गिरफ्तार किया है।युवक के पास न तो वीजा है और न पासपोर्ट, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है।थाना पुलिस मोरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को कुछ लोगों ने मोरी पुलिस को सूचना दी कि सांकरी कस्बे में एक संदिग्ध युवक घूम रहा है जिसकी भाषा समझ में नहीं आ रही है, सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया जिसकी तलाशी लेने पर उक्त के पास से एक परिचय पत्र प्राप्त हुआ है, जिसके आधार पर युवक की पहचान मोहम्मद तारिक पुत्र रिझाउल निवासी कोशेर बंगलादेश के रूप में हुई है।युवक के पास से कोई वीजा या पासपोर्ट नहीं मिला है।उक्त युवक के विरुद्ध मोरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।भाषा सम्बन्धी दिक्कत के लिए एक्सपर्ट टीम बुलाई गई है।बिना वीजा पासपोर्ट के युवक यहाँ कैसे पहुंच गया इसकी जांच की जा रही है।